डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए आंदोलन स्थगित किया गया है लेकिन लड़ाई खत्म नहीं हुई है। पेंशन की लड़ाई संग शिक्षण भी जरूरी है।
जोया में जिले की टीम ने किया स्वागत
14 को ’उत्तराखण्ड’ से वापसी में अमरोहा के जोया उनका और सहयोगियांे का संगठन के जिला मंत्री ’जयवीर सिंह, कोषाध्यक्ष ’सत्यपाल सिंह, राजपाल सिंह, हरिराम, अजय ठाकुर, डॉ. जितेन्द्र सागर, सुनील कुमार, ओमपाल सिंह, किरनपाल सिंह एवं टीम द्वारा ’स्वागत किया गया।
पांडेय ने साथियों को कराया दायित्व बोध
इस मौके पर उन्होंने कहा कि निराश होने की जरूरत नहीं है। पेंशन के लिए आंदोलन स्थगित किया गया है समाप्त नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हम शिक्षक है। हमारा मूल दायित्व शिक्षण है इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए। बोर्ड परीक्षा में भी यथा सहयोग करना चाहिए।