डाॅ. दीपक अग्रवाल
मीरजापुर।( सन शाइन न्यूज)
मीरजापुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने व्हाट्सपग्रप पर महामहिम राष्ट्रपति के लिए अपशब्द लिखने पर एक स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है।
बीएसए ने अपने निलंबन आदेश में उल्लेख किया है कि खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी की आख्या के मुताबिक रविशंकर यादव प्राथमिक विद्यालय महुआरी विकास खंड पहाड़ी ने 21 फरवरी को व्हाट्सपग्रुप हेडमास्टर पहाड़ी में अभद्र टिप्पणी राष्ट्रपति के लिएं रात 8.41 बजे पोस्ट की। सोशल मीडिया पर महामहिम राष्ट्रपति जी के लिए यह टिप्पण्ी इनके पदीय दायित्व एवं कर्मचारी आचरण नियमावली का स्पष्टतया उल्लंघन है । इस गंभीर कृत्य पर रविशंकर को निलंबित किया जाता है।
सीखः सभी से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डालने से बचे जो आपको परेशानी में डाल दे या देश के माहौल को दूषित करे। सोशल मीडिया का प्रभाव विश्व पटल पर नजर आता है।