डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी हेमन्त कुमार ने बताया कि जनपद अमरोहा में शासकीय अधिवक्ताओं के रिक्त पदांे ंके सापेक्ष विधि परामर्शी निदेशिका के प्रस्तर 7.03 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार पैनल शासन को प्रेषित किया जाना है। चार रिक्त पदों के लिए आवेदन 20 फरवरी तक करना होगा।
रिक्त पदों का विवरण
1- जिला शासकीय अधिवक्ता(दीवानी) 01
2- जिला शासकीय अधिवक्ता(राजस्व) 01
3- अपर जिला शासकीय अधिवक्ता(फौजदारी) 01
4- सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता(फौजदारी) 01
ये नहीं कर सकते आवेदन
उन्होंने बताया कि ऐसा कोई भी अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा, जिसकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो, जो पहले से किसी सरकारी या गैर सरकारी वैतनिक पद पर कार्यरत हो अथवा किसी कालिज में पूर्णकालिक प्रवक्ता, कमिश्नर-नोटरी, विवाह अधिकारी, एमिक्स क्यूरी, काजी या राजकीय आदाता के पद पर कार्यरत हों, परन्तु उक्त पद से त्यागपत्र देने पर उन्हें पैनल में सम्मिलित किया जा सकता है।
प्राइवेट प्रेक्टिस का अधिकार नहीं होगा
डीएम ने बताया कि नियुक्ति की शर्तों के अनुसार उसे प्राइवेट प्रेक्टिस का अधिकार नहीं होगा। उसे केवल राज्य सरकार, केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित नियन्त्रित उपक्रम, निगम, राजकीय कम्पनी, परिषद, स्थानीय निकाय, स्वायत्तशासी संस्थायें एवं प्राधिकारियों के वादों की पैरवी शासन की अनुमति से ही करने का अधिकार होगा। पारिश्रमिक शासन के आदेशानुसार प्रमाणित बिल प्रस्तुत करने पर भुगतान किया जायेगा। शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति सरकारी कर्मचारी से भिन्न होगी और राज्य सरकारी कर्मचारियांे की कोई सुविधा उन्हें अनुमन्य नहीं होगी।
उक्त पदों की प्रतिपूर्ति करने हेतु शासन को प्रेषित किये जाने वाले पैनल में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अधिवक्ता नियुक्ति हेतु प्रारूप क व ख में आवेदन पत्र दिनांक 20फरवरी, 2019 तक कार्यालय समय में अपर जिला मजिस्टेªट, अमरोहा को प्राप्त करा सकता है ।
इन प्रमाणपत्रों को देना होगा
प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने प्रार्थना पत्र के साथ अपना जीवन विवरण(बायोडाटा) विगत दो वर्षों के सम्पादित कार्यों का न्यायालय द्वारा यथा विधि सत्यापित ब्यौरा और यह सूचना कि उन्होनें आपराधिक, सिविल और राजस्व संबंधी विधि कार्य किया है। इसके अतिरिक्त अधिवक्ता पंजी प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, हिन्दी में प्राप्त योग्यतायें व शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, विगत तीन वर्षों में विधि व्यवसाय द्वारा प्राप्त आय का विवरण तथा शपथ पत्र के साथ सत्यापित भी करें । अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग या अल्पसंख्यक आदि में से अभ्यर्थी यदि किसी संवर्ग का है, तब उसका स्पष्ट उल्लेख करना होगा। जनपद मुरादाबाद/रामपुर/ बिजनौर/सम्भल के अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र अपने जनपद के जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से उनकी टिप्पणी सहित प्रेषित करने होंगे ।
जिला शासकीय अधिवक्ता के पद हेतु 10 वर्षों का विधि व्यवसाय का अनुभव तथा सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता के पद हेतु 07 वर्षों का विधि व्यवसाय का अनुभव होना आवश्यक है । हिन्दी की प्रवीणता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा ।