डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने 20 फरवरी को हसनपुर ब्लाक परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से सुना और तत्काल निस्तारण के निर्देश दिएं। उन्हांेने कहा कि अधिकारियों की सेवाएं जनता के लिए हंै और हमारा दायित्व है कि हम जनता के हित के लिए अधिक से अधिक प्रयास करें।
फर्जी ऋण पर रिपोर्ट
जिलाधिकारी को लईक अहमद पंजाब नेशनल बैंक पर उसके नाम पर फर्जी ऋण निकालने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट कराने के आदेश दिए।
लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री हेल्प लाईन एवं आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण का निर्धारित समय एक सप्ताह में ही करें। उन्हांेने कहा कि शिकायत के निस्तारण में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
48 शिकायतों मेें से 6 का मौके पर निस्तारण
जिलाधिकारी ने कहा कि जो शिकायतें सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई हैं तथा जिन शिकायतों की जांच के निर्देश दिये हैं, उनका निस्तारण अतिशीघ्र कर दिया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 19, पुलिस की 10, विकास की 13, अन्य चकबंदी, आपूर्ति ,विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, जिला पंचायत, कृषि और बैंक, नगर पालिका, गन्ना, विनियमित पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ आदि सहित विभागों की 48 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी कर दिया गया और बाकी का अतिशीघ्र निस्तारण के निर्देश संबन्धित विभागाध्यक्षों को दिए।
इस मौके पर मौजूद रहे
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, उपजिलाधिकारी हसनपुर, तहसीलदार हसनपुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।