डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जोया के ब्लाक संसाधन केंद्र नारंगपुर में 16 फरवरी को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय विज्ञान और गणित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विज्ञान एक वरदान एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता, विज्ञान विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता और विज्ञान व गणित आधारित क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
शिव ओम, तमन्ना और आशीष रहे प्रथम
निबंध प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गफफारपुर के कक्षा सात के छात्र शिव ओम सागर ने, चित्रकला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोया की कक्षा 8 की छात्रा तमन्ना ने और क्विज में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लाम्बिया के कक्षा 6 के छात्र आशीष ने पहला स्थान प्राप्त किया।
वरिष्ठ एबीआरसी सतेंद्र ने बांटे प्रशस्ति पत्र
इस मौके पर वरिष्ठ एबीआरसी सतेंद्र सिंह ने विजेता छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता के आयोजन मंे एबीआरसी जहांगीर अहमद, सुरेश सिंह, धर्मपाल सिंह ने सहयोग किया। इस मौके पर अनीस अहमद राजदीप सिंह, शहीरा जुबैर, हरस्वरूप सिंह, मंजीत रानी, संगीता सिंह, लोकंद्र सिंह, रऊफ अहमद, दीपा नेगी, आरती भारती, अजीम अख्तर, सोविंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।