डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने रविवार को समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों से परिचय व उनके कार्यालय के बारे में जानकारी हासिल की। उसके बाद विकास कार्याें में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जो योजना शासन की प्राथमिकताओं में है उन्हें समय से पूरा करना प्रत्येक विभाग की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि मौके पर विकास कार्य देखने पर ही हुआ माना जाएगा।
डीएम शीघ्र ही करेेंगे निर्माणधीन गौशाला का निरीक्षण
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बताया कि गंगेश्वरी में बृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण किया जा रहा है जिलाधिकारी ने गौशाला निर्माण की प्रगति व लागत के संबंध में जानकारी हासिल की और दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थलीय निरीक्षण गौशाला केंद्र का शीघ्र स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की फीडिंग तेज करें
उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की फीडिंग प्रक्रिया समय से पूरा कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सबंधित अधिकारी को यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि इसमें किसी भी अपात्र को नहीं सम्मिलित किया गया व कोई भी पात्र नहीं छूटा है।
चीनी मिल मालिकों की बैठक के आदेश
गन्ना भुगतान के संबंध में उन्होंने सर्वाधिक बकाया चीनी मिलों के बारे में जानकारी हासिल की व अतिशीघ्र चीनी मिल के मालिकों की मीटिंग बुलाने के निर्देश जिला गन्ना अधिकारी को दिए।
परीक्षाएं नकलविहीन हों
हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि नकल विहीन परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा केंद्रों को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। बच्चों को केंद्र में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
जिला मुख्यालय को 24 घंटे बिजली मिले
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील में 20 घंटे और ग्रामीण में 18 घंटे विद्युत की आपूर्ति किया जाए। फंुके ट्रांसफॉर्मर 48 घंटे के अंदर बदल दिया जाए इसके लिए अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर रखे जाएं।
जिला खुले में शौचालय मुक्त तभी जब कर लेंगे निरीक्षण
जिला स्वच्छता के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जनपद को शौचालय मुक्त तभी माना जाएगा जब उनके द्वारा यह निरीक्षण करके जान लिया जाएगा कि कितने लोगों के शौचालय बने हैं कितने प्रयोग किए जा रहे हैं कितने साफ रहते हैं लोग बाहर तो नहीं जा रहे हैं तभी शौचालय मुक्त माना जाएगा।
अफसरों को स्थलीय निरीक्षण के आदेश
उन्होंने सभी लेखपाल तहसीलदार ग्राम पंचायत की अलग से मीटिंग बुलाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें और फील्ड में जरूर निकले ताकि वास्तविकता का पता चल सके।
अमरोहा स्वास्थ्य का मॉडल जिला बनेगा
उन्होंने सभी विभागों कि हफ्ते में एक बार अवश्य बैठक बुलाने के निर्देश दए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरसी शर्मा को निर्देश दिए की प्रमुख सचिव स्वास्थ्य द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं कि जनपद अमरोहा को स्वास्थ्य के मामले में मॉडल जिला बनाना है अतः स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुलाबचंद मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री वंश बहादुर वर्मा परियोजना निदेशक मिथिलेश कुमार तिवारी, सभी उपजिलाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।