डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
शिक्षक डाॅं. अरुण कुमार अग्रवाल का पीसीएस 2016 में नायब तहसीलदार पद पर चयन हो गया है। इससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
जवाहर गंज मंडी गढ़मुक्तेश्वर निवासी अरुण ने काफी संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया है। अभी भी वह पीसीएस की तैयारी में जुटे हैं ताकि एसडीएम का पद पाया जा सका। आईएएस के लिए वह ओवरऐज हो गए हैं। इन दिनों वह लखनऊ के संस्थान में शिक्षण से जुड़े हैं।
उन्होंने बताया कि 1996 में बीएससी करने के बाद परिवार में आर्थिक तंगी का दौर शुरू हो गया जिस वजह से उन्हें पिता स्व. मनोहर लाल अग्रवाल के साथ दुकान पर काम करना पड़ा। हालात ठीक होने पर वर्ष 2003 में लोक प्रशासन विषय में पीजी किया। 2009 में पीएचडी और 2012 में नेट पास किया। उनके दोनांे भाई संजीव अग्रवाल और सुरेंद्र अग्रवाल नौकरी करते हंै। उनकी अनुज वधू छवि अग्रवाल प्राथमिक विद्यालय लठीरा में प्रधानाध्यापिका हैं।
शिक्षक अरुण का नायब तहसीलदार पर चयन
