डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने शिक्षक नेताओं की स्कूलों में उपस्थिति को सुनिश्चत करने के आदेश सूबे के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को किए हैं। इनके अनुपालन में अमरोहा के बीएसए गौतम प्रसाद ने स्कूलों का वीडियो काल के माध्यम से निरीक्षण कर शिक्षक नेताओं को लाइन पर लिया। साथ ही अन्य स्कूलों को भी चैक किया। चार में से तीन शिक्षक नेता स्कूल में मौजूद मिले। जबकि एक शिक्षक नेता के बीमार होने के कारण अवकाश पर होने की जानकारी मिली।
इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बेसिक शिक्षा सूबे का सबसे बड़ा विभाग है। शासन स्तर पर लगातार शिकायतंे की जा रही हैं कि कई जिलों में शिक्षक नेता स्कूल नहीं जाते हैं। शिक्षक नेताओं का स्कूलों में ठहराव कराने के लिए उनके स्कूलों के निरीक्षण कराने के आदेश दिए गए हैं। 11 फरवरी को बीएसए गौतम प्रसाद ने कई शिक्षक नेताओं के स्कूल का वीडियो काल निरीक्षण किया। गौरतलब है कि जिले में शिक्षक संघ के कई गुट सक्रिय हैं।
बीएसए ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, महिपाल सिंह और संजीव यादव स्कूलांे में मौजूद मिले। जबकि प्राथमिक शिक्षक संघ के अमरोहा ब्लाक के अध्यक्ष विपिन चैहान बीमार होने के कारण अवकाश पर बताए गए। एक शिक्षक नेता की पत्नी शिक्षिका पूनम के स्कूल का भी निरीक्षण किया गया। वह भी स्कूल में मौजूद मिली। जिन्होंने छात्र-छात्राओं संग अपना फोटो बीएसए को सेंड किया।
जारी रहेंगे आॅन लाइन निरीक्षण: बीएसए गौतम
अमरोहा। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि आॅन लाइन निरीक्षण जारी रहेंगे। इसलिए सभी शिक्षक नेता और शिक्षक समय से स्कूल पहुंच कर शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य करें।
अब स्कूल समय में कार्यालय नहीं आएंगे शिक्षक नेता
अमरोहा। स्कूल समय में अधिकारियों के कार्यालयों में जमे रहना शिक्षक नेतााओं के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। वजह कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरों का सक्रिय होना है।