डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने विकास क्षेत्र अमरोहा की जनपद स्तर से प्रदेश स्तर तक की बेसिक शिक्षा विभाग के खेलों में जनपद का नाम रोशन करने वाली खेल प्रतिभाओं, उनके अभिभावकों एवं उनके शिक्षकों को सम्मानित किया।
बीआरसी याहियापुर में हुआ आयोजन
14 मार्च को ब्लाक संसाधन केंद्र याहियापुर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद द्वारा सम्मानित होने वाली खेल प्रतिभाओं में प्राथमिक विद्यालय मिलक पापड़ी की छात्रा कुमारी लक्ष्मी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुडेरना से वोविल व मोईन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नन्हेड़ा कल्याणपुर से कुमारी कोमल रावल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटपुरा सकैनिया से कुमारी रुबी आदि बच्चे रहे।
बच्चों को खेलों से जोड़ने पर बल
बीएसए ने बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करने एवं खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करने पर बल दिया। संचालन विपिन चैहान ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अमरोहा ने किया ।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर जिला समन्वयक मनोज कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अमरोहा राजदीप सिरोही, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक जोया पुरुजीत सिंह, जिला अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ विकास चैहान, ब्लॉक सह समन्वयक अमरोहा जयवेन्द्र सिंह, राजेश पांडे, संजय कुमार, बृजपाल सिंह, एससी-एसटी शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष वरन सिंह, विकास चैधरी, वरेश लाल ,मुन्ने सिंह ,कृष्ण कुमार, कौशल यादव ,अरुण कुमार, ओमवीर सिंह ,लोकेश आर्य ,लक्ष्मण सिंह ,महेश सिंह, कादिर खान, गुलनाज बानो, निकहत परवीन, दीपा देवल ,श्रद्धा, वंदना, श्रेया, रजनी आदि उपस्थित रहे।