डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने छात्राओं को जागरूक और मजूबत बनने की सीख दी।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 7 मार्च से शुरू हुए तीन दिवसीय मीना मंच/पाॅवर एंजिल आवासीय कार्यशाला के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। प्रतिभागी छात्राओं ने एक दूसरे को तिलक लगाकर जागरूक और मजबूत बनने का संकल्प लिया। इस मौके पर बीएसए ने बालिकाओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों से परिचित कराया।
आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा
खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमरेश ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और बुराइयों से लड़ने के लिए प्रेरित किया। डीसी प्रशांत गुप्ता ने प्रशिक्षण के रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे छात्राओं को समाज में व्याप्त बुराइयों से लड़ने के टिप्स दिए जाएंगे।
योगाभ्यास कराया
इससे पूर्व छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डाॅ. रिहाना सुल्तान और डाॅ. प्राची ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया। बाल एवं महिला कल्याण विभाग की ओर से सत्यमा सिंह, करूणानिधि, वंदना और शबी फातिमा ने 181 व 1098 हेल्पलाइन के बारे मंे जानकारी दी।
इन्होंने दिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षक मीनू पंवार, अंजलि सिंह, सोनम, मधुलता श्रीवास्तव, रीता यादव और रमा रस्तोगी ने छात्राओं को अंधविश्वास, नशा एक कुरीति, स्वच्छता, भेदभाव और बेटी बचाअे बेटी पढ़ाओं के बारे में विस्तार से बताया।