डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि मतदाता जागरूकता को कठपुतली शो का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है हसमें सभी को भागेदारी करनी चाहिए।
बीएसए कार्यालय में स्वीप समिति बेसिक की बैठक
19 मार्च को अपने कार्यालय में उन्होंने जिला स्वीप समिति बेसिक की बैठक की। इसमें उन्होंने बताया कि पिछले दिनों परिषदीय स्कूलों की छात्राओं को गजरौला में थियेटर और पपेट शो का प्रशिक्षण दिया गया है। अब कठपुतली शो के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों को शिक्षक और शिक्षिकाओं को मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम भी आयोजित कराने के आदेश दिए हैं।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर समिति के सदस्य बीईओ मुकेश कुमार, डीसी मदन पाल सिंह, प्रशांत कुमार, डाॅ. दीपक अग्रवाल के अलावा बीईओ राकेश गौड़, डीसी मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, आनंद पाल सिंह, प्रधान लिपिक अरविंद चैहान, अवनीश कुमार, चश्मुद्दीन आदि मौजूद थे।