डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
27 मार्च 2019 को प्राथमिक विद्यालय चैहड़पुर माफी ब्लॉक गजरौला में चित्रकला एवं सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
तीन वर्ग में हुई प्रतियोगिता
जिसमें विद्यालय के छात्रों के साथ गांव के अन्य विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को शामिल किया गया। प्रधानाध्यापक विपिन पंघाल ने परीक्षा का आयोजन तीन वर्गों में कराया गया प्रथम वर्ग कक्षा 1 व 2 , द्वितीय वर्ग कक्षा 3 और तृतीय वर्ग कक्षा 4 व 5 में विभाजित किया गया।
अनु, प्रियंका और आकांशी अव्वल
प्रथम वर्ग में अनु प्रथम, सार्थक द्वितीय, लवी तृतीय, द्वितीय वर्ग में प्रियंका प्रथम, दीपा द्वितीय व मनुराज तृतीय और तृतीय वर्ग में आकांशी प्रथम, वंश द्वितीय और लवीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि कमलजीत सिंह संधू जीएम अलमेहताब ग्रुप, डॉ. एम एस रे, विकास, अमरजीत जुबिलिएंट सी एस आर और खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।
एक अप्रैल से स्कूल अंग्रेजी माध्यम
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विपिन पंघाल ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद और खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश गौड़ की अगुवाई में विद्यालय अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और नवीन सत्र से विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में संचालित होगा जिससे कॉन्वेंट स्कूल जैसी शिक्षा गांव के विद्यालय में प्राप्त होगी। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मीनाक्षी नारायण, सुदेश चाहल और संजय सिंह ने सहयोग किया।