डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
कस्तूबा गांधी आवासीय विद्यालय गजरौला में आयोजित सात दिवसीय थियेटर और पपेट कार्यशाला के समापन पर बच्चों ने कठपुतली से जागरूकता का संदेश दिया। समापन सत्र पर बीएसए गौतम प्रसाद ने प्रतिभागियांे की हौसलाअफजाई की।
सात दिन तक चली कार्यशाला
गौरतलब है कि जनपद स्तरीय कार्यशाला बच्चों को थियेटर और पपेट के द्वारा सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित की गई थी। जिसमे की कई स्कूलों के बच्चो ने प्रतिभाग किया, जिन्होंने 7 दिनों तक वहीं रहकर इस कला के बारे मे सीखा।
स्कूलों व गांवों में जागरूकता को शो करेंः बीएसए गौतम
समापन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसए गौतम प्रसाद ने सरस्वती पूजन से किया गया। जिसके बाद बच्चो के द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमें कठपुतली के द्वारा, ड्राप आउट बच्चों की समस्या और लिंग भेद के बारे मे प्रस्तुतिकरण हुआ। इसके अतिरिक्त बाल मजदूरी, दिव्यंगता, सामाजिक जागरूकता, और बालिका शिक्षा के लिए बच्चो द्वारा नाटक ओर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। उन्होंने बच्चांे द्वारा बनाई गई कठपुतली और अन्य पपेट का अवलोकन किया गया। उन्होंने बच्चों की बहुत प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चे इस कला का विभिन्न स्कूलों व गांवांे में जागरूकता के लिए प्रदर्शन करें।
सामाजिक चेतना में कारगर होगा
जिला समन्यवक प्रशान्त कुमार ने कहा कि ये कार्यक्रम जिले भर मे बच्चो को नई कला के प्रति जागरूक करने और उसके द्वारा सामाजिक चेतना लाने के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा और इस प्रकार के कायर्क्रम आगे भी संचालित किया जायेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश गौंड़ ने भी बच्चो के कार्य व उनकी मेनहत की बहुत प्रशंसा की।
प्रशिक्षाकों ने कहाः बच्चांे ने रुचि ली
कार्यक्रम की प्रशिक्षक मीनू सिंह पंवार, रीता यादव और रमा रस्तोगी ने बताया कि इन 7 दिनों मे बच्चो ने अनेक नए प्रकार के पपेट ओर नुक्कड़ नाटक की विधा सीखी ओर ये 7 दिन का आवासीय प्रशिक्षण इन बच्चो के लिए बहुत ही मनोरंजक ओर ज्ञानवर्द्धक रहा।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर विपिन पंघाल, जोगिंदर सिंह, राजदीप सिरोही, रेखा, शशि दिवाकर, सोनम सिंह आदि ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की और बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय मे कराए जाएं। समापन कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चो को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।