डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
लोकसभा निर्वाचन की घोषणा किसी भी पल हो सकती है, इसके मद्देनजर जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने चुनाव संबंधी तैयरियां तेज कर दी हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की घोषणा के साथ ही चुनाव आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो जायेगी। उन्होंने निर्वाचन की घोषणा के तत्काल पश्चात् जनपद की 09-अमरोहा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 39-धनौरा(अजा), 40-नौगावां सादात, 41-अमरोहा एवं 42-हसनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने हेतु जिला स्तर एवं विधानसभा क्षेत्र स्तर पर तत्काल प्रभाव संयुक्त टीमें गठित की हैं।
जिले की टीम में शामिल अधिकारी
जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा), अपर पुलिस अधीक्षक, और सुखबीर सिंह, डिप्टी कलेक्टर, अमरोहा को नामित किया है।
तहसीलों की टीम में शामिल अधिकारी
उन्होनें बताया कि तहसील स्तर पर तहसील अमरोहा पर उप जिलाधिकारी, अमरेाहा, क्षेत्राधिकारी पुलिस, अमरोहा, तहसीलदार, अमरोहा, थानाध्यक्ष अमरोहा देहात/अम.नगर/डिडौली, खण्ड विकास अधिकारी अमरेाहा/जोया, अधि.अधि. नपापअमरेाहा और अधिअधि नगर पंचायत जोया, तहसील नौगावां सादात पर उप जिलाधिकारी, नौगावां सादात, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार, थानाध्यक्ष नौगावां सादात/अमरोहा देहात/डिडौली/रजबपुर, और अधिअधि नगर पंचायत नौगावां सादात, तहसील धनौरा उप जिलाधिकारी, धनौरा, क्षेत्राधिकारी पुलिस, धनौरा, तहसीलदार धनौरा, थानाध्यक्ष गजरौला/धनौरा/बछरायुं/रजबपुर, खण्ड विकास अधिकारी गजरौला/धनौरा, अधिअधि नपाप धनौरा, नपाप गजरौला और अधिअधि नगर पालिका परिषद बछरायूं और तहसील हसनपुर में उप जिलाधिकारी, हसनपुर, क्षेत्राधिकारी पुलिस, हसनपुर, तहसीलदार, हसनपुर, थानाध्यक्ष हसनपुर/सैदनगली/आदमपुर, खण्ड विकास अधिकारी हसनपुर/गंगेश्वरी, अधिअधि नपाप हसनपुर और अधिअधि नगर पंचायत उझारी को नामित किया है।
निर्वाचन की घोषणा संग सक्रिय होंगी टीमें: डीएम
जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त टीम निर्वाचन की घोषणा के तत्काल पश्चात् सक्रिय रहते हुये अपने अधीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में समाविष्टों सभी कस्बों , ग्रामों की सघन जांच कराते हुये भारत निर्वाचन आयोग के आदर्श आचार संहिता संबंधी समस्त निर्देशों का अक्षरशः पालन कराना सुनिश्चित करेेगे तथा निर्धारित प्रारूप पर संबंधित उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रतिदिन सांय 04.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेगंे।