डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने सभी से लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर कहीं गड़बड़ी हो तो उनसे रात को 2 बजे भी संपर्क किया जा सकता है।
कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी
9 मार्च को कलेक्ट्रेट के सभागार में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व अन्य संगठनांे समेत पत्रकारों की मतदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
डीएम उमेश का मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान
इसकी अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि मजबूत, निष्पक्ष और स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए सभी का मतदान जरूरी है। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए। हमंे स्वयं को लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर लोकसभा के सजग प्रहरी के रूप में देखना चाहिए। हमंे मतदान के प्रति स्वयं भी जागरूक होना चाहिए और दूसरों को भी इसका महत्व बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरा चुनाव निष्पक्ष रूप से कराया जाएगा, अगर किसी को कहीं गड़बड़ी नजर आती है तो वह उन्हें रात को 2 बजे भी जगा सकते हैं।
शिकायती एप के बारे में बताया
उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई एप के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि अगर कहीं कोई गड़बड़ी है तो अप पर उस जगह के फोटो व सूचना अपलोड की जा सकती है। जिसका 50 मिनट के भीतर हमें निस्तारण करना होगा, वरना आयोग इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा।
आपका वोट राष्ट्रपति के बराबरः एसपी
पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन तांडा ने कहा कि आम मतदाता की भी राष्ट्रपति के बारबार वोट डालने का अधिकार है। जब आप अपने सभी निर्णय स्वयं लेते हैं तो वोट डालने का निर्णय भी लेना चाहिए और वोट अवश्य डालना चाहिए। सीडीओ प्रहलाद सिंह ने मतदान जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।
जागरूकता को हर प्रकार से सहयोगः जिविनि
स्वीप प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने कहा कि अगर कहीं कोई संगठन मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम करता है तो वह पूरा सहयोग करेंगे। इन दिनों बोर्ड परीक्षाओं को मूल्यांकन चल रहा है सीबीएसई व डिग्री कालेजों में परीक्षाएं चल रहीं हैं फिर भी वह टाइम मैनेजमेंट कर मतदान जागरूकता अभियान संचालित करेेेंगे।
इन्होंने विचार व्यक्त किए
इससे पूर्व खुरशीद अनवर, सुरभित गुप्ता, मंसूर अहमद, विशाल गोयल, कुंवर विनीत अग्रवाल, अशोक रस्तोगी, सतीश अरोरा, राधेश्याम गुप्ता, डाॅ. दीपक अग्रवाल, डाॅ. अफसर परवेज, हरि सिंह मौर्य, यासिर अंसारी, इकबाल अहमद आदि ने मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए सुझाव दिए।
इस मौके पर मौजूद रहे
संचालन खुरशीद जैदी ने किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद, एनआईसी के तकनीकी निदेशक नलिन कौशिक, डाॅ. जीपी सिंह, प्रतीक शर्मा समेत अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, पुलिस विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।