डाॅ. दीपक अग्रवाल
शाहजहांपुर। ( सन शाइन न्यूज)
जिला अधिकारी की अनोखी पहल
हाथो पर लिखा सन्देश ,मतदान दिवस देश का महा त्यौहार
महिला मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास जारी
जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास के साथ ही महिलाओं के हाथांे पर फ्री में मेंहदी लगवाकर महिला मतदाताओं को जागरूकता करने के उद्देश्य से मेहँदी कार्यक्रम को संपन्न कराया । इस दौरान महिलाओं ने मेहँदी से हाथों पर लिखवाया मतदान दिवस देश का महात्यौहार।
शहीद पार्क में फ्री में मेंहदी लगवाकर महिलाए खुश
शहर के शहीद उद्धान में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिले भर से महिलाओं ने भाग लेकर अपने हाथों में मेहँदी लगवाई । इस दौरान फ्री में मेहँदी से जहां महिलाओं में खुशी नजर आई । वहीं उन्होंने ने मतदान के दिन अपने -अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की शपथ भी ली ।
जिला अधिकारी ने वोट का महत्व समझाया
कार्यक्रम में जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उनको मतदान का महत्व बताया । इस मौके पर जिला अधिकारी ने कहा हम सब की जिम्मेदारी है कि मतदान खुद भी करे और महिलाओं को जागरूक कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करे ।
इससे पूर्व भी जिला अधिकारी ने जिले में पिछले चुनाव में 15 पर्सेंट से कम मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्ड देकर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने का काम किया था । जिला अधिकारी की पहल पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन स्कूली बच्चों के साथ 45 दिन तक लगातार उन बूथ पर जा रहा है । जहां पर पिछले चुनाव मे मतदान कम हुआ था।
कम मतदान के कारण तलाश रहे
साथ ही जिला प्रशासन उन कारणों को भी तलाश कर रहा है कि आखिर इतना कम मतदान इन बूथ पर क्यों होता है। ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन ने निमंत्रण पत्र बांटने का काम कर रहा है डीएम अमृत त्रिपाठी का हर संभव प्रयास है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके । जागरूकता बढाई जा रही है कि मतदाता को वोट डालने के महत्त्व को ही समझकर मतदान प्रतिशत बढाया जा सके।
इस मौके पर एसपी एस चनप्पा, सीडीओ महेंद्र सिंह तंवर, डीआईओएस रविदत्त आदि मौजूद रहे।