डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र ने 19.03.2019 से प्रारम्भ हो रहें लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की नामांकन प्रक्रिया की कार्यवाही के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेंडिंग, जुलूस, गाड़ियों की प्रवेश सम्बन्धित अनुमति आदि बिन्दुओं के दृष्टिगत अपर जिला मजिस्ट्रेट गुलाब चंद और अपर पुलिस अधीक्षक के साथ पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया व ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि मजबूत बैरिकेडिंग कर दिया जाये।
सेक्टर मजिस्ट्रेटों से लिया फीड बैक
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने अमरोहा क्षेत्र के बूथों के निरीक्षण के लिये भेजे जा रहें सैक्टर मजिस्ट्रेटों की एक बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि बूथों पर पहुँचने पर बूथों पर विद्यालय का नाम, पानी, शौचालय, दरवाजे, खिड़की, विद्युत व बूथ तक पहुंचने के लिये मार्ग आदि व्यवस्थाओं को देखना व कमी रहने पर संबंधित अधिकारी से पूर्ण कराने के लिये अवगत करायें और ग्राम प्रधान व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से मिलकर ग्राम की स्थिति के बारे में झगड़ा, गुटबाजी, डराने-धमकाने आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करें ।
मतदान को भी प्रेरित करें
साथ ही उनसे कहना है कि आप सभी को मतदान अवश्य करना है, किसी के बहकावे में नहीं आना है और पूर्ण स्वतन्त्रता के साथ मतदान करना है आदि बातों के माध्यम से मतदान के लिये प्रेरित करें।