डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान अधिवक्ता परिषद उ० प्र० की कार्यकारिणी सदस्य सुश्री शुचि शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता परिषद में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर देने की भी आवश्यकता है। इसलिए हम महिला अधिवक्ताओं को आत्मनिर्भर बनने के साथ एकजुट करने के लिए पहल कर रहे हैं ।
महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर
23 मार्च को जनपद न्यायालय परिसर में स्थित अधिवक्ता परिषद अमरोहा के जिला महामंत्री मनु शर्मा (एडवोकेट) के चेंबर पर अपने एक दिवसीय प्रवास पर आई परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुश्री शुचि शर्मा एड० ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता परिषद एक स्वयंसेवी संगठन है । जिसमें महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है ।
अमरोहा की इकाई बहुत अच्छा कार्य कर रही
उन्होंने कहा कि ऐसे में जनपद अमरोहा कि अधिवक्ता परिषद इकाई से अधिक से अधिक महिला अधिवक्ताओं को जोड़ने की सख्त आवश्यकता है । ताकि वह भी निर्भीक होकर संगठन के लिए कार्य करने की ओर प्रेरित हो। परिषद प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में अपना संगठनात्मक कार्य कर रही है । जबकि अमरोहा की इकाई बहुत अच्छा कार्य कर रही है । जोकि अधिवक्ता परिषद के चार प्रमुख आयामों में स्वाध्याय मंडल, मासिक बैठकें एवं न्याय प्रवाह पत्रिका की सदस्यता पर विशेष ध्यान दे रही है । साथ ही साथ न्याय केंद्र की स्थापना भी इसका मुख्य आयाम है।
संगठन के विस्तार पर जोर
कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष नवीन कुमार त्यागी व महामंत्री मनु शर्मा ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए अतिथियों का आना सौभाग्य की बात है । साथ ही हम संगठन के विस्तार पर जोर दे रहे हैं । इकाई पालक सर्वेश कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल महेश्वरी, कु० ललिता सैनी, श्रीमती शशि, मीनू यादव, कुसुम लता वर्मा, डॉ नीलम सिंह, राजीव कुमार गोले, विजय सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, भगवान दास चैहान, कु० ममता, सबा, सचिन गुप्ता,जगदीश सिंह पाल, कावेंद्र सिंह, देशराज सैनी, ईश्वर सिंह बॉबी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।