डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने 8 मार्च को नगर पंचायत जोया के अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। आश्रय स्थल पर कोई भी जानवर न मिलने व आश्रय स्थल पर प्रकाश व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कोई भी जानवर बाहर नहीं दिखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पर्याप्त कर्मचारी लगाकर ग्रामों व सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर आश्रय स्थल में रखा जाये व चारा, पानी आदि की उचित व्यवस्था की जाये।
संभल बाईपास पर निर्माणधीन गौवंश आश्रय स्थल भी देखा
इसके बाद जिलाधिकारी ने अमरोहा सम्भल बाईपास पतखोई रोड पर निर्माणाधीन गौवंश आश्रय स्थल काम भी निरीक्षण किया और आश्रय स्थल की लागत, क्षमता आदि के बारे में अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला से पूछताछ की। निरीक्षण में ईंटों की गुणवत्ता सही न पाये जाने पर अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि लगने वाले मैटेरियल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। आश्रय स्थल के नींव की गहराई आदि मानक के अनुसार हो।
इस दौरान मौजूद रहे
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर श्री इन्द्रनन्दन सिंह, श्री विजय शर्मा प्रधान सहायक पशुपालन विभाग, अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।