डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत धार्मिक आयोजनों का भी सहारा लिया जा रहा है। प्रजापिता ब्रहमाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा अमरोहा के बारह ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेले में ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया गया और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया गया ताकि लोकसभा के लिए होने वाले मतदान में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक रहे।
जेएस हिंदू कालेज के मैदान पर लगा था मेला
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलेभर में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए जनपद भर में आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रम की एक माह के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। इसके अंतर्गत जेएस हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे बारह ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेले में रविवार की देर शाम को मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जिविनि के किया मतदान का प्रेरित
इस मौके पर प्रभारी स्वीप अधिकारी डीआईओएस रामाज्ञा कुमार स्वयं मौजूद रहे। मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और मतदाताओं को निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्वीप समिति के सदस्य एवं जीआईसी अमरोहा के प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी ने भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
वीवीपैट बना आकर्षण का केंद्र
मेले में आए बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने ईवीएम मशीन पर मत देने का अभ्यास किया और वीवीपैट पर प्रदर्शित अपने मत को देखा। अनेक मतदाता ईवीएम और वीवीपैट के प्रति उत्सुक भी नजर आए।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर स्वीप समिति के सदस्य पीके त्यागी, दीपक अग्रवाल, मरगूब हुसैन, भूपेंद्र कुमार, राजू मौजूद रहे।