डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जियोलोजिकल इंस्टीट्यूट आॅफ अमेरिका की ओर से हीरा है सदा के लिए विषय पर आयोजित कार्यशाला में सर्राफा व्यापारियों को हीरे के निर्माण की प्राकृतिक और लैब तकनीक से परिचित कराया गया। साथ ही इसको तराशने, मरम्मत, गुणवत्ता और पहचान की जानकारी भी दी गई।
सर्राफा एसोसिएशन की कार्यशाला
सर्राफा एसोसिएशन रजि. की ओर से डायमंड कार्यशाला का आयोजन सुमंगलम होटल में किया गया। इसमें इंस्टीट्यूट के अफसर विकास कुमार और टेªनर अमर अग्रवाल ने हीरे के निर्माण की प्राकृतिक और प्रयोगशाला में तैयार होने वाले हीरे की तकनीक समझाई। उन्होंने हीरे के उत्पादन से लेकर आभूषणों में जड़ने तक की प्रक्रिया को वीडियों के माध्यम से समझाया।
व्यापारी ही संगठन की ताकत
इसके बाद एसोसिएशन की बैठक हुई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसोसिएशन के संयोजक कुंवर विनीत अग्रवाल ने कहा कि एकजुट होकर ही समस्या का समाधान हो सकता है। उन्होंने बताया कि एसपी डाॅ. विपिन टाडा ने सर्राफा बाजार में कैमरे लगवाने का सुझाव दिया है।
एसोसिएशन के महामंत्री मनोज वर्मा ने कहा कि व्यापारी ही संगठन की ताकत हैं हम उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर समय तत्पर हैं। संरक्षक पदम चंद अग्रवाल ने काव्य पाठ कर माहौल को बदला। उन्होंने और संरक्षक नारायण दास अग्रवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
अध्यक्ष सतीश चंद अग्रवाल ने कार्यशाला मंे भागेदारी के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष कमलेश चंद्र अग्रवाल ने भी संगठन की मजबूती पर बल दिया। अंत मंे सभी को उपहार देकर राष्ट्रगान संग कार्यक्रम का समापन किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर विजय शंकर सर्राफ, योेगेश चंद्र सर्राफ, अशोक रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी, सरदार इंद्रजीत सिंह, अजय वर्मा, कपिल वर्मा, सुरेंद्र कुमार, संजय अग्रवाल, सरदार जोगंेंद्र सिंह, अमित अग्रवाल, रूचिन अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, सरदार इशू सिंह, विपिन रस्तोगी, मुकेश रस्तोगी, महेश रस्तोगी, निखिल अग्रवाल, रवि रस्तोगी, सचिन गोयल, अनुज गोयल, रचित गोयल, विवेक अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, हृदेश गोयल, विपिन अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, वंश अग्रवाल, विजय वर्मा, राकेश सर्राफ, राहुल रस्तोगी, मुकेश रस्तोगी, निशिल सरन आदि मौजूद थे।