डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान केे तहत स्वीप प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने खिलाड़ियों को मतदान का महत्व समझाया। उनसे 18 अप्रैल का मतदान की अपील की गई। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बल्लेबाजी भी की।
क्रिकेट मैच के दौरान मतदान जागरण
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद भर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान जिला अधिकारी उमेश मिश्र के निर्देशन में और प्रभारी स्वीप अधिकारी/ जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जीआईसी मिनी स्टेडियम में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे मैच के दौरान खिलाड़ियों को मतदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि एक एक वोट की कीमत बहुत होती है। ऐसे में प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को करें प्रयास
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार एवं जीआईसी प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी ने बल्लेबाजी भी की। खिलाड़ियों से यह भी अपील की गई कि वह अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को जागरूक करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास करें।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर स्वीप कोऑर्डिनेटर डाॅ. जीपी सिंह, स्वीप समिति के सदस्य खुरशीद हैदर जैदी, मरगूब हुसैन, धर्म सिंह सहित राशिद मसरूर, मनोज कुमार, राजू,परवेज आलम, महशर अली, संजय शर्मा, रजन असगर, चमन सिंह, शेरू परवेज, शानदार अली, सोनू कमल, हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।