दीपक अग्रवाल महासचिव बने
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. दीपक अग्रवाल को सर्वसम्मति से अमरोहा प्रेस क्लब का महासचिव व मोहतशिम जमशेद को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। सभी पदाधिकारियों का जज्बा फाउंडेशन की ओर से अभिनंदन किया गया।
गौरतलब है कि 3 मार्च को पत्रकारों की बैठक में सर्वसम्मति से मोहम्मद परवेज आलम को अमरोहा प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया था। उसके बाद एमएच रिसोर्ट में 4 मार्च को पत्रकारों की बैठक हुई, इसमें अन्य पदाधिकारियों के चयन पर विचार किया गया।
मोहतशिम जमशेद को कोषाध्यक्ष चुना
इसी क्रम में 6 मार्च को हुई बैठक में सर्वसम्मति से डाॅ. दीपक अग्रवाल को महासचिव और मोहतशिम जमशेद को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा मोहम्मद फहद व अकमल रिजवी को उपाध्यक्ष, राहुल कुमार व इमरान खान को सचिव, आसिफ अली, प्रबल प्रभाकर, मोहम्मद फैसल व समीर खंडेलवाल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
इसके बाद कार्यकारिणी ने डाॅ. अशोक रूस्तगी, महेंद्र मोर्य और नासिर अली का संरक्षक और विनीत अग्रवाल व रोहताश वर्मा को विधि सलाहकार बनाया।
जज्बा फाउंडेशन ने किया अभिनंदन
रात को 9 बजे सामाजिक संस्था जज्बा फाउंडेशन ने सभी पदाधिकारियांे का मोहल्ला अफगानान में समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया।
इस मौके पर मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष खुरशीद अनवर, नगर पालिका अमरोहा के पूर्व अध्यक्ष परवेज, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विशाल ूगोयल, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल, प्रेस क्लब के संरक्षक डाॅ. महेंद्र मोर्य, अध्यक्ष परवेज आलम, महासचिव डाॅ. दीपक अग्रवाल आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर समाचार पत्र विक्रेता सिकंदर को भी सम्मानित किया गया।
जज्बा फाउंडेशन के अध्यक्ष इकबाल खान ने कहा कि वह प्रेस क्लब का हर प्रकार से सहयोग करेंगे। प्रेस क्लब के भवन का निर्माण बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका संगठन सामाजिक है उसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है और न ही वह कभी राजनीति में शिरकत करेंगे। संचालन अरफा शजर ने किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर पत्रकारों संग ताजदार काजमी, बशर सिद्दीकी, अफजल सिद्दीकी, आसिफ खान, उवैस खान, आशकार इदरीसी, याहिया इदरीसी, सैफ सिद्दीकी, मशकूरूल हसन, सुबोध रस्तोगी, कौसर अब्बासी, खालिद सिद्दीकी, शाजिद मंसूरी, रेनू मंसूरी, सरकार आलम, खालिद खान आदि मौजूद थे।