डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
लोकसभा मतदान के लिए 25 मार्च को लिटिल स्कालर्स एकेडमी में पीठासीन अधिकारियांे और मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण हुआ। इस प्रशिक्षण से नदारद रहने वाले 35 पीठासीन अधिकारियांे और मतदान अधिकारी प्रथम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाना प्रस्तावित है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने संबंधित कार्मिकों के विभागध्यक्षों को आदेशित किया है कि 26 मार्च को प्रशिक्षण में अगर ये कार्मिक उपस्थित नहीं होते हैं तो विभागीय कार्रवाईं प्रस्तावित करें।
प्रशिक्षण से सुंदर सिंह, मोहम्मद हैदर, संग्राम सिंह, हिमांशु चैहान, सूरज कुमार, विकरण सिंह, प्रदीप कुमार, रियाजुल हसन, मोहम्मद शाकेय, नसीम अहमद, देवेंद्र्र सिंह, विनीत कुमार, नितीश कुमार सभी बेसिक शिक्षा, हरीश चंद्र जेएस हिंदू डिग्री कालेज अमरोहा, मोहम्मद असलम हुसैन व जलीस अहमद एकेके इंटर कालेज अमरोहा, मेराज हसन रमाबाई डिग्री कालेज गजरौला, मेंहदी हसन तु र्की इंटर कालेज पलौला, सतीश कुमार शर्मा आईएम इंटर कालेज अमरोहा, अंशुल कुमार प्रथमा बैंक, धर्मपाल सिंह नलकूप खंड, रियाज सिंह व अशोक कुमार सहकारी समिति, पुष्पेंद्र सिहं मध्य गंगा नहर, राहुल देव सिंचाईं खंड, सोरहन सिंह बाढ खंड, विश्वास कुमार लोक निर्माण विभाग, ललित कुंवर प्रथमा बैंक, कमल चंद डीसीबी गजरौला, लोकेश कुमार लोक निर्माण विभाग, नवीन कुमार चकबंदी, अनिल कुमार डीसीबी खिदमतपुर, प्रवीण कुमार निर्माण खंड पीएमजीएसआई, सुरेश कुमार चकबंदी विभाग हैं।