डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
19 मार्च को अमरोहा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के संबंध नामांकन के पहले दिन कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई, पहले दिन सात पर्चे बिके।लेकिन कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
पहले दिन कोई नामांकन नहीं
17 वीं लोकसभा चुनाव के लिए अमरोहा के कलेक्ट्रेट में 19 मार्च से कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन शुरू हो गए। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेटिंग की गई है कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए केवल प्रत्याशी और उसके चार साथियों को अंदर जाने की अनुमति है। नामांकन कक्ष और उसके आसपास सात सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। नामांकन के पहले दिन आज एक भी नामांकन नहीं हुआ जबकि सात नामांकन फार्म बिके।
7 ने खरीदे नामांकन फार्म
नामांकन फार्म लेने वालों में सांसद कंवर सिंह तंवर, पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल, पूर्व विधायक मेजर जे पी सिंह, राजेश सिंह, ज्ञान सिंह चैहान, अनिल कुमार, नरेश कुमार आदि के नाम से नामांकन फार्म लिया।