डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गजरौला में थियेटर और पपेट कार्यशाला में छात्राओं को कठपुतली के माध्यम से जागरूकता के गुर सीखाएं जा रहे हैं।
बच्चे आत्मनिर्भरत बनेंगेः बीएसए गौतम
इस सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ बीएसए गौतम प्रसाद और डीसी प्रशांत कुमार ने 10 मार्च को किया था। जिसका समापन 16 मार्च को होगा। बीएसए ने बताया कि बच्चांे को नई नई विधाओं से परिचित कराकर उनको अधिक आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये कार्यशाला आयोजित की गई है। इसमें छात्र छात्राएं कठपुतली कला ओर नाटक मंचन के गुर सीखेंगे।
समाज में जागरूकता आएगी
डीसी ने बताया कि इस कार्यशाला के द्वारा बच्चे नुक्कड़ नाटक और कठपुतली के द्वारा सामाजिक संदेश और सामाजिक जागरूकता का पाठ पढकर समाज को जागरूक करने के लिए काम करेंगे।
कार्यशाला की प्रशिक्षक मीनू सिंह पंवार, रीता यादव और रमा रस्तोगी ने बताया कि ये बच्चे 7 दिन तक यहां रहकर कठपुतली की अलग अलग विधाओं ओर नाटक मंचन सीखेंगे और बाद मे अपने विद्यालय के साथ अपने परिवेश के लोगो को भी जागरूक करेंगे।