डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में छात्र-छात्राओं को ईवीएम से रूबरू कराया गया और मत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मतदान में अवश्य भाग लेने की अपील की गई ताकि लोकसभा चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत अधिक रह सके।
दीपचंद कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम
अमरोहा जिले में आगामी लोकसभा का मतदान 18 अप्रैल को होना है। इसके मद्देनजर स्वीप के अंतर्गत जिलेभर में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 13 मार्च बुधवार को दीपचंद सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज, अफजलपुर लूट में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मतदान को प्रेरित किया
इस मौके पर स्वीप समिति के सदस्य पीके त्यागी और मनोज प्रकाश ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी लोकतंत्र की असली ताकत उसके मतदाताओं के मत में होती है और लोकतंत्र में एक मत के प्रयोग से देश के लिए बेहतर सरकार का गठन किया जा सकता है। ऐसे में सभी को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेकर इस महापर्व में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान में विशेषकर युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आना चाहिए और अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करना चाहिए।
ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझी
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के कार्य करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और सभी छात्र-छात्राओं में वोट डालकर ईवीएम के बारे में जानकारी हासिल की और अपने डाले गए मत को वीवीपैट की स्क्रीन पर देखा।इसके साथ ही सभी छात्राओं ने ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित अपने प्रश्नों के उत्तर हासिल किए। इस मौके पर कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद रहा।