डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
भारतीय निस्वार्थ सेवा संघ के कार्यक्रम मंे जिला स्वीप ( सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता ) समिति के सदस्य डाॅ. दीपक अग्रवाल ने सभी को 18 अप्रैल को मतदान करने और पड़ोसियांे को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
संघ की मासिक बैठक और होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन उपाध्यक्ष डाॅ. विवेक शर्मा के मोहल्ला कूंचा खत्रियान आवास पर किया गया। इसमें जिला स्वीप समिति के सदस्य डाॅ. दीपक अग्रवाल, संगठन के संरक्षक डाॅ. सीताराम शर्मा बंधु, अध्यक्ष अरविंद श्रोतिय ने मतदान के महत्व पर रोशनी डाली।
इस मौके पर उपाध्याक्ष डॉ विवेक शर्मा, महामंत्री दीप कुमार गिरि, सदस्य प्रिया सिंह, ममता शर्मा, अर्चना अग्रवाल, प्रीति शर्मा, दीक्षा चैहान, सुमन गोला, मुकेश अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, देवेंद्र चैहान , सोनू गोला, अंकुर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
मतदान करने और कराने की दिलाई शपथ
