डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के प्रति जन जागरूकता अभियान को स्वीप समिति गठित की गई है। यह समिति जनपद भर में मतदाता जागरूकता के लिए निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करेगी ताकि जिले का मतदान प्रतिशत नई ऊंचाई तक पहुंच सके।
जिविनि रामाज्ञा कुमार स्वीप प्रभारी
जिले में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार को बनाया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में डीआईओएस द्वारा एक स्वीप समिति का गठन किया गया है। जोकि निर्धारित कार्यक्रमों को जनपद भर में आयोजित करा कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेगी। समिति की पहली बैठक रविवार को डीआईओएस कार्यालय में आयोजित की गई।
जेएस प्रधानाचार्य डाॅ.जीपी सिंह जिला समन्वयक
इसमें सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से वार्ता करने एवं उनके कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए स्वीप के जिला समन्वयक डॉ. गजेंद्र पाल सिंह, खुर्शीद हैदर जैदी, डॉ धर्म सिंह, डॉ. दीपक अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संस्थानों के लिए दो सदस्यों की टीम
इसके साथ ही विद्यालयों, विभिन्न संस्थानों में कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु संस्थान से संपर्क स्थापित करना एवं आयोजन कराना, सीधी फोटोग्राफ प्राप्त करना एवं चुनाव कार्यालय को अवगत कराने के लिए पवन कुमार त्यागी एवं मनोज कुमार को जिम्मेदारी दी गई है।
बेसिक स्कूलों को चार सदस्यों की टीम
बेसिक विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कराना एवं उसकी आख्या एवं फोटोग्राफ आदि कार्यालय एवं चुनाव कार्यालय को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी बीईओ मुकेश कुमार, जिला समन्वयक मदन पाल, प्रशांत कुमार एव डॉ. दीपक अग्रवाल को सौंपी गई है।
मरगूब हुसैन व डाॅ. दीपक अग्रवाल मीडिया प्रभारी
सभी स्वीप कार्यक्रम मीडिया को देना प्रकाशित कराना एवं समाचार पत्रों की कटिंग एकत्रित करना एवं फोटो वीडियो चुनाव कार्यालय को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी के लिए मरगूब हुसैन एवं डाॅ. दीपक अग्रवाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। स्वीप संबंधी समस्त कार्यक्रमों के पत्रों की फाइलिंग करना, पत्र टाइप करना एवं डिस्पैच की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह को सौंपी गई है।
9 अप्रैल तक चलेगा मतदान जागरूकता अभियान
इस मौके पर स्वीप प्रभारी रामाज्ञा कुमार ने कहा कि सभी समिति सदस्य अपनी अपनी ड्यूटी का जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे ताकि जिले का प्रदेशभर में मतदान का प्रतिशत सर्वोच्च रह सके। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में 9 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक तिथि वार जनपद भर के विभिन्न विद्यालयों, संस्थानों, मदरसों, सामाजिक संगठनों एवं अन्य स्थानों पर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समय सारणी बनाई गई है और उन्हीं के आधार पर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस क्रम में 9 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधि सामाजिक संगठन व्यापारिक संगठनों आदि के साथ बैठक का आयोजन किया जा चुका है बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।