डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
शहर के जानेमाने उद्योगपति ने अजय टंडन ने कहा कि सभी का मतदान जरूरी है। 18 अप्रैल का सभी का प्राथमिकता के आधार पर मतदान करना चाहिए।
श्री टंडन के आवास पर स्वदेशी जागरण मंच की बैठक हुई। इसमें जिला स्वीप समिति के सदस्य डाॅ. दीपक अग्रवाल ने मतदान के महत्व पर रोशनी डालते हुए सभी का मतदान की शपथ दिलाई।
इस मौके पर विपिन, राहुल मोहन माहेश्वरी, मनोज वर्मा, प्रतीक शर्मा, शारदुल अग्रवाल, दीपक गोयल, डाॅ. मनीष टंडन, मनुज गोयल, सुबोध रस्तोगी, विकास टंडन, वीर अभिमन्यु आदि मौजूद थे।
उधर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और ईवीएम और वीवीपैट से वोट डालने का अभ्यास कराया।
झम्मन लाल कालेज में ईवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन
जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद भर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान जिला अधिकारी उमेश मिश्र के निर्देशन में और प्रभारी स्वीप अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को हसनपुर स्थित झम्मन लाल डिग्री कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए ईवीएम और वीवीपैट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके साथ ही वोट डालने का अभ्यास किया गया। साथ ही उन्हें मतदान को प्रेरित किया गया। इस मौके पर स्वीप समिति के सदस्य पीके त्यागी, मनोज प्रकाश सहित बडी तादाद में छात्र-छात्राएं और कालेज स्टाफ मौजूद रहा।