डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
शहर इमाम शिया डाॅ. सियादत नकवी ने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी से 18 अप्रैल को मतदान की अपील की। मतदाताओं को जागरूक करने और ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष अभियान जिला अधिकारी उमेश मिश्र के निर्देशन में और प्रभारी स्वीप अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
शिया जामा मस्जिद पर मतदान पर चर्चा
15 मार्च को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर उन्होंने मतदान के महत्व पर रोशनी डाली। साथ ही ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगांे ने प्रयोगात्मक वोट डालकर उसकी स्थिति को देखा।
इस मौके पर स्वीप समिति के सदस्य खुरशीद हैदर जैदी, पीके त्यागी, मनोज प्रकाश, डाॅ. दीपक अग्रवाल आदि मौजूद थे।
जय शिव कॉलेज बुडेरना मेें भी चला अभियान
इससे पूर्व जय शिव कन्या डिग्री कॉलेज, बुडेरना में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्राओं से यह भी अपील की गई कि वह अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को जागरूक करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास करें। इस मौके पर स्वीप समिति के सदस्य पीके त्यागी, मनोज प्रकाश, प्रबंधक डाॅ. राजीव शर्मा, प्राचार्या डाॅ. लक्ष्मी अग्रवाल, बीना, डाॅ. अंशु गुप्ता सहित कॉलेज का स्टाफ और छात्राएं मौजूद रही।