डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिले में जिला स्वीप समिति जिलाधिकारी उमेश मिश्र और स्वीप प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान संचालित कर रही है। इसी क्रम में बीएसए गौतम प्रसाद के निर्देशन में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी अभियान से जुड़े हैं। जिन्होंने मतदान जागरूकता को गति देने के लिए कविताएं लिखी हैं इनकी एक बानगी देखिए।
मतदान तेरा अधिकार
……………………………………..
कल देश का रहा पुकार,
मतदान तेरा अधिकार।
श्रमिक,बणिक,सुनो नर-नार।
वक्त की है यह दरकार।
जो मत देते नहीं कभी,
शत्रु देश के बने वही।
जब मतदान अस्वीकार,
क्यों करें फिर हाहाकार।
वय अठरा जब हो पूरी,
मतदाता बनो, जरूरी।
वोट शक्ति को पहचानो,
हे सत्ता के जनाधार!
सबकी नहीं दिल की सुनो,
है योग्य जो उसको चुनो।
जनता जिसे देती दिशा,
फलती वह रहे सरकार।
रचियता..हेमा तिवारी
प्रधानाध्यापिका
प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा
ब्लाक-जोया।
………………………………………………….
अपने वोट का भी योगदान हो
……………………………………………..
मतदान के पावन पर्व में अपने
वोट का भी योगदान हो।
महापर्व के हवनकुण्ड में
हम सबका मतदान हो।।
सबसे पहले वोट करेंगे
ना करेंगे दूजा काम हम।
मतदान प्रतिशत बढ़े हमारा
करेंगे ऐसा काम हम।
जानो अपने वोट की कीमत
इसका तुम सम्मान करो।
न करके मतदान ओ भैय्या
मत इसका अपमान करो।।
सबका मतदान जरूरी है
हर मन में अलख जगाना है।
भारत मां के मंदिर को
मत के दान से महान बनाना है।
रचियता.-अरविंद गिरि
यूपीएस.-कपसुआ
ब्लाक-धनौरा।
…………………………………….