डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला स्वीप समिति के सदस्य डाॅ. दीपक अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल अमरोहा के पदाधिकारियों को 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।
विशाल गोयल की अध्यक्षता मंे हुई बैठक
एक अप्रैल को रात को 9 बजे अतरासी रोड स्थित नील कंठ रेस्टोरेंट में उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल , अमरोहा के पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष विशाल गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें जिला स्वीप समिति के सदस्य डॉ दीपक अग्रवाल ने कहा कि पूरी दुनिया मे हिंदुस्तान सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है इस लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत सबसे बड़े त्योहार को सभी हिंदुस्तानियों को मनाना चाहिए यही ये एक मौका होता है कि जब देश का राष्ट्रपति व देश का सबसे निर्धन व्यक्ति एक ही ताकत के हो जाते है जिन्हें अपने हिसाब से अपने नेता को चुनने का हक प्राप्त हो जाता है।
शारीरिक रूप से कमजोर का करें सहयोग
उन्होेंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिले मंे मतदान प्रतिशत लगभग 71 फीसदी रहा था इस बार इससे और अधिक मतदान कर रिकार्ड बनाना है। उन्होंने व्यापारी भाइयों को अवश्य मतदान करने की शपथ दिलाई साथ ही साथ सभी से निवेदन किया कि स्वयं तो मतदान करंे ही करें व दूसरे लोगो को भी मतदान हेतु प्रेरित करंे। उन लोगांे को मतदान बूथ पर अवश्य लेकर जाए जो शारीरिक रूप से स्वयं मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ है।
इस मौके पर मौजूद रहे
शपथ लेने वालों में जिलाध्यक्ष विशाल गोयल, अजय चतुर्वेदी, अरविंद अग्रवाल, रविराज सरन, अनूप गुप्ता, दीपक बंसल, दीप खंडेलवाल, समीर खंडेलवाल, राकेश गुप्ता, सौजन्य गुप्ता, मनुज गोयल, अर्पित खंडेलवाल, गौरव गोयल, गोविंद गुप्ता, मुकेश माथुर, सौरभ गुप्ता, पंकज अग्रवाल, सरदार जितेंद्र सिंह आदि शामिल थे। भारतीय निस्वार्थ सेवा समिति के महामंत्री दीप कुमार गिरि भी विशेष रूप से मौजूद रहे।