डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
अमरोहा जनपद में जिला स्वीप समिति जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्र और स्वीप प्रभारी/ जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान संचालित कर रही है। इसी क्रम में बीएसए गौतम प्रसाद के निर्देशन में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी अभियान से जुड़े हैं। जिन्होंने मतदान जागरूकता को गति देने के लिए कविताएं लिखी हैं। जिन्हें लगातार प्रस्तुत किया जा रहा है इसी क्रम में एक रचनाः
…चुनावी रण…
चुनावी रण है
बजा बिगुल है।
जान फूंक दो सारी
सुन लो भैया , सुन लो बहना।
वोट डालने की आई है अब बारी
मतदान सबको मिलकर अब कराना है।
घर घर,बस्ती बस्ती अलख जगाना है
मतदाता जागरूकता अभियान चलाना है
सबको उनके अधिकार बताना है।
वोट डालना कितना जरूरी
यह सबको बतलाना है।
सुनलो सब मिलकर,
काम छोड़ दो सारे।
वोट डालने निकलो अब तो,
वोट है अधिकार तुम्हारा।
इस अधिकार से ना तुम वंचित रहना,
इसलिए वोट डालने जरूर जाना।
-अल्पना यादव (इ.अ.)
उच्च प्राथमिक विद्यालय सैरकपुर
धनौरा, अमरोहा।