डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिले में जिला स्वीप समिति जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्र और स्वीप प्रभारी/ जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान संचालित कर रही है। इसी क्रम में बीएसए गौतम प्रसाद के निर्देशन में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी अभियान से जुड़े हैं। जिन्होंने मतदान जागरूकता को गति देने के लिए कविताएं लिखी हैं। जिनका लगातार प्रकाशन किया जा रहा है इसी क्रम में पेश हैं रचनाएंः
….सबसे पहले वोट करूंगा….
निर्वाचन का बिगुल बजा है
अब हो जाओ तैयार तुम,
सबसे पहले वोट करूंगा
ऐसे करो मतदान तुम ।
हम सब अपना फर्ज निभायें
अब वोट डालने जाना है।
जन जन को हम करें जागरूक
अब पूर्ण मतदान कराना है।
पास पड़ोस में घर घर जाकर
सबको यही बतायेंगे।
मतदान आपका है अधिकार
सबका वोट डलवायेंगे।
लोकतंत्र के महा-उत्सव में
हम लिखेंगे नई इबारत।
शत-प्रतिशत मतदान कराके
हम बनायेंगे सशक्त भारत।
-अरविन्द गिरि (शिक्षक)
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कपसुआ
ब्लाक –धनौरा , अमरोहा।
…मतदान करले प्यारे..
मेरा देश बन रहा
तू काम कर रहा है।
चल काम छोड़ सारे
मतदान करले प्यारे।
मेरा देश बन रहा है
तू काम कर रहा है।
मतदान है जरूरी
समझा न जो न जागा।
तेरा देश बन रहा है
तू काम कर रहा है।
धन्धे तू छोड़ सारे
परिवार जन ले सारे।
चल बूथ की दिशा में
नेता को चुन प्यारे।
नाहक भटक रहा है
तेरा देश बन रहा है।
लालच में तुम न फंसना
चाची औ अम्मा बहना।
पूरा करे जो सपना
हो राष्ट्र उन्नत अपना।
मेरा देश बन रहा है।।
मन से मनन तू कर ले
फिर स्वार्थ लोभ तज कर
नेता वरन तू कर ले।
मतदान है जरूरी
अहले सुबह तू करले।
जलपान कर रहा है
तेरा देश बन रहा है।
रेखा तेरे ही मत से
मेरा राष्ट्र बन रहा है।
-रेखा रानी, एबीआरसी
ब्लाक-गजरौला।