डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मंे चुनाव डयूटी को जाते समय दुर्घाटना में काल का ग्रास बने शिक्षक देवेंद्र प्रताप यादव की मौत पर शोक व्यक्त किया गया। साथ ही मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की गई। 24 अप्रैल को तिगरी गंगा धाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या मंे शिक्षक मौजूद रहे।
23 अप्रैल की रात को हुई मौत
संगठन की बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के अध्यक्ष रामवीर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव –2019 में पीठासीन अधिकारी देवेंद्र प्रताप यादव प्र. अ. पूर्व माध्यमिक विद्यालय –दीपपुर वि. क्षे. -हसनपुर (वर्तमान संकुल प्रभारी, दीपपुर) को 17 अप्रैल की सुबह पोलिंग पार्टी रवानगी वाले दिन ड्यूटी को जाते समय झनकपुरी के पास तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें श्री यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे और तभी से उनका कॉसमॉस अस्पताल मुरादाबाद में इलाज चल रहा था और वह आईसीयू में भर्ती थे 23 अप्रैल रात लगभग 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
50 लाख रुपये की मुआवजे की मांग
उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त शिक्षक के परिजनों को ₹50 लाख मुआवजा दिए जाने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने और लापरवाह कार चालक को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।
परिवार में अविवाहिता बेटी और दो बेटे
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हसनपुर ब्लॉक अध्यक्ष होमपाल सिंह चैहान ने कहा कि मृतक शिक्षक परिवार का मुखिया था और अपने पीछे अविवाहित एक बेटी और दो बेटों को छोड़कर गया है। ऐसी दुखद स्थिति में जिला प्रशासन को उनकी सहायता हेतु आगे आना चाहिए और जल्द से जल्द मुआवजे की कार्यवाही पूर्ण करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के माध्यम से एक ज्ञापन चुनाव आयोग को भेजा जाएगा जिसमें मांग की जाएगी कि मृतक शिक्षक के परिजनों को चुनाव ड्यूटी का मुआवजा चुनाव बीमा राशि जल्द से जल्द दिलवाया जाए।
मृतक की आत्मा की शांति को प्रार्थना
अंत मंे दो मिनट का मौन रखकर मृतक शिक्षक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री जोया हीरा सिंह, रितुराज, सचिन गुप्ता, जगवीर सिंह, कमल शर्मा, उज्जवल वर्मा, श्वेता गुप्ता, सुमन रानी, मनोज यादव, सोम सिंह, प्रदीप भाटी, धर्मेंद्र शर्मा, वैभव गुप्ता, सौरभ जिंदल,अमित गुप्ता, गजेंद्र सिंह,दिलीप कुमार, संजीव कुमार, राजकुमार, राजनारायण, थान सिंह, चंद्रपाल सिंह, पंकज अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संदीप कुमार, मेहताब उद्दीन, मदनपाल, अमित कुमार, योगेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, मनवीर सिंह, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, छत्रपाल सिंह, अरविन्द कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं
जूहा स्कूल शिक्षक संघ की बैठक में भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की गईं। साथ ही मुआवजे की मांग भी गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, विजयवीर सिंह, दयानंद, अवधेश, लक्ष्मण सिंह, पंकज, नीरज कुमार, राजीव कुमार, महेश सिंह, अवनीश, प्रमोद, जगवीर, ओमवीर, टीकम सिंह, कावेंद्र, नरेंद्र, संजीव कुमार, संजीत सिंह, मुकेश आदि मौजूद थे।