डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने जनपद भर के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता एक्सप्रेस को 8 अप्रैल को सुबह 10.50 बजे कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एक्सप्रेस जिले भर में घूमेगी और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। इस मौके पर बड़ी तादाद में शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट से रवाना हुई मतदाता एक्सप्रेस
आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत स्वीप के अंतर्गत जिले भर में अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वहीं मतदाता एक्सप्रेस को सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिले भर में मतदाताओं को जागरूक करेगी एक्सप्रेस
इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह एक्सप्रेस जिलेभर में घूमेगी और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने का काम करेगी ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लें। अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता जागरूक होकर 18 अप्रैल को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर प्रभारी स्वीप अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, बीएसए गौतम प्रसाद, स्वीप को-ऑर्डिनेटर डाॅ.जीपी सिंह, स्वीप समिति के सदस्य खुर्शीद हैदर जैदी, मरगूब हुसैन, डाॅ. राजवीर यादव, सैयद हसन, फारूक अहमद, रुकने आलम, आदिल अब्बासी, वीरेंद्र कुमार गुप्ता सहित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट बुढ़नपुर के छात्र-छात्राएं जेएस हिंदू इंटर कॉलेज, तुर्की इंटर कॉलेज पलौला, एस एम इंटर कॉलेज खाता, एकेके इंटर कॉलेज आदि का शिक्षक स्टाफ और बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।