डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला स्वीप समिति (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के सदस्य डाॅ. दीपक अग्रवाल ने सिंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल फाॅर्मेसी काॅलेज गुलड़िया में डाक्टरों और छात्र-छात्राओं को 18 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलाई।
वीवीपैट मशीन की जानकारी दी
रजत सिंह खालसा वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से 10 अप्रैल को कालेज में होम्योपैथी के जनक डाॅ सैमुयल हैनीमैन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया गया। इस मौके पर जिला स्वीप समिति (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के सदस्य डाॅ. दीपक अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी का मतदान जरूरी है। ईवीएम संग वीवीपैट मशीन के प्रयोग के बारे भी जानकारी दी।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अंशु शिवस्वरूप शर्मा , डाॅ. संजीव शर्मा, रजत सिंह खालसा वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती नीरज कौर, सचिव डा0 प्रवेन्द्र सिंह पंघाल, प्राचार्य डाॅ.सुनील यादव, यशपाल सिंह, डाॅ. शारिक, कमल कपूर, हरवीर सिंह, अल्पना चैधरी, शांति देवी ,मयंक चैधरी, अनुपम पाठक, प्रियांशी, दिव्यांशी, रजत पंघाल
आदि मौजूद थे।