डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर ईवीएम और वीवीपैट से वोट डालने का अभ्यास कराया गया। जिले में 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में अवश्य प्रतिभाग करने की अपील की गई।
जेएस कालेज में चला अभियान
जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद भर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान जिला अधिकारी उमेश मिश्र के निर्देशन में और प्रभारी स्वीप अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अमरोहा स्थित जेएसएच महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें स्वीप समिति सदस्य पीके त्यागी ने छात्र-छात्राओं को मतदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए ईवीएम और वीवीपैट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । इसके साथ ही वोट डालने का अभ्यास किया गया।
चुनाव का महत्व समझाया
स्वीप समिति के सदस्य मरगूब हुसैन द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि लोकतंत्र में चुनाव महापर्व की तरह होते हैं। ऐसे में चुनाव को पर्व की तरह मनाना चाहिए। चुनाव में एक एक वोट की कीमत बहुत होती है। ऐसे में प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर यह भी अपील की गई कि सभी छात्र-छात्राएं अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को जागरूक करें और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास करें। इस मौके पर कालेज प्राचार्य वीबी बरतरिया, राहुल माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।