डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
15 अप्रैल 2019 को जिला स्वीप समिति (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज अमरोहा में प्रधानाचार्य/ स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. जीपी सिंह तथा शिक्षकांे सहित समस्त स्टाफ ने मतदाता जागरूकता के स्टीकर वाहनों पर लगाये। स्टीकर पर लिखा हुआ था, ’18 अप्रैल को मतदान अवश्य करें।’
जेएस इंटर कालेज ने चलाया अभियान
डॉ. जीपी सिंह ने कॉलेज के सामने से गुजरते हुए वाहन कार, मोटरसाइकिल, ऑटो, ईरिक्शा तथा स्कूटी पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्लोगन लिखे स्टीकर चिपकाये, तथा लोगो से अपील की कि वह 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
गर्मी की चिंता छोड़ कुछ समय देश के नाम
उन्होंने कहा कि गर्मी की परवाह न करते हुए एक दिन देश के नाम करें और 18 अप्रैल को अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। अपने देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। यदि अमरोहा के सभी वोटर्स देश के इस सबसे बड़े महा पर्व में अपने मत का दान करके महत्वपूर्ण योगदान देते हैं तो निश्चित ही मतदान प्रतिशत में अमरोहा का नाम उत्तर प्रदेश में ही नहीं, वरन पूरे भारत मे नंबर 1 होगा।
मतदान का रिकार्ड तोड़ दो
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. राजवीर सिंह तथा प्रभारी डॉ. शिवशंकर, एनसीसी अधिकारी शैलेश कुमार पंकज, डॉ. नरेश कुमार तथा जिला स्काउट सचिव अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से कहा की इस बार अमरोहा लोकसभा में हम सभी और मतदातओं की मतदान के प्रति जागरूकता ही मतदान प्रतिशत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।
स्टीकर लगाने वालों में कालीचरण शर्मा, सुधीर गुप्ता, राजपाल सिंह, लल्लू सिंह, अवधेश कुमार, पुष्पेंद्र यादव, निखिल गुप्ता, श्यामधर पाल, राजवीर सिंह, राधेश्याम, वीके शुक्ला, मनोज गौड़, शम्भूनाथ कश्यप, रजा इमाम, रविन्द्र कुमार सक्सेना, अतुल शर्मा, राजेश राजपूत, राजेश बाबू आदि शामिल थे।