डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
आगामी 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी तादाद में सामाजिक, व्यापारिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के लोगों ने प्रतिभाग किया।
डीएम ने किया रैली का शुभारंभ
चार अप्रैल को रैली का शुभारंभ मिनी स्टेडियम से जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने झंडी दिखाकर किया। इससे पूर्व डीएम ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई।
मीना मंच की प्रस्तुति सराहनीय
इस मौके पर गजरौला ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नाईपुरा खादर की मीना मंच की बालिकाओं की टीम ने मतदान जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक पेश कर समां बांध दिया। यह प्रस्तुति शिक्षिका रीता यादव, मीनू पंवार और रमा रस्तोगी के निर्देशन मंे पेश की गई।
जेसए हिंदू इंटर कालेज मंे हुआ रैली का समापन
रैली मिनी स्टेडियम से शुरू होकर गांधी मूर्ति, टीपी नगर चैराहा, नकाशा बाजार, दानिशमंदन, कोर्ट चैराहा, शफात पोता, कटरा बाजार, गुजरी, कोतवाली होते हुए जेएस हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में संपन्न हुई।
रैली मंे शामिल रहे
इस इसमें डीआईओएस एवं प्रभारी स्वीप अधिकारी रामाज्ञा कुमार, एसडीएम इंद्र नंदन सिंह, बीएसए गौतम प्रसाद, स्वीप कोऑर्डिनेटर डाॅ.जीपी सिंह, खुर्शीद हैदर जैदी, पवन त्यागी, जीपी सिंह मरगूब हुसैन, बीईओ मुकेश कुमार, डीसी मदनपाल सिंह, इकबाल खान, धर्म सिंह सहित बड़ी तादाद में शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं व अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन वीके शुक्ला ने किया।