डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई गंगेश्वरी की बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 मुरादाबाद के बिलारी कस्बे में पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की कड़े शब्दों में निंदा की गई। साथ ही मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग भी की गई।
हसनपुर में हुई बैठक
बैठक हसनपुर में ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह के प्रतिष्ठान पर हुई। इसमें प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हो रहे आम चुनाव में मुरादाबाद की लोकसभा सीट पर कस्बा बिलारी के सहकारी गन्ना विकास समिति के बूथ संख्या 231 पर तैनात पीठासीन अधिकारी/शिक्षक के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की गई। चुनाव ड्यूटी में पीठासीन अधिकारी के साथ हुई मारपीट की घटना शिक्षक और कर्मचारी के साथ घोर अपमान है।
गिरफ्तारी न होने पर करेंगे आंदोलन: रामवीर
इस घटना की उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ घोर निंदा करता है और शिक्षकों एवं कर्मचारियों के मान सम्मान के साथ कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं करेगा। घटना के वीडियो वायरल होने के पश्चात प्रशासन हरकत में आया और शिक्षक और कर्मचारियों के दबाव में उक्त आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने,मारपीट करने आदि के संबंध में मुकदमा तो कायम कर लिया गया परंतु आज तक भी उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया है। यदि शीघ्र ही उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो शिक्षक और कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर मदन पाल, योगेश कुमार वंशी, अमित कुमार, अजय सागर, संतराम, राशिद अली, विलेश कुमार, मनीष कुमार, राजीव कुमार, चंद्रमुखी, स्वलेहा आदि मौजूद रहे।