डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला स्वीप समिति के सदस्य डाॅ. दीपक अग्रवाल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर घना में अभिभावकों को 18 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलाई। इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने गांव मंे रैली निकाल कर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया और स्कूल चलो अभियान की अलख भी जगाई।
18 अप्रैल को सभी करें मतदान
जिले में जिला स्वीप समिति जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्र और स्वीप प्रभारी/ जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान संचालित कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को जिला स्वीप समिति के सदस्य डाॅ. दीपक अग्रवाल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय रामपुर घना के स्टाफ संग अभिभावकों शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं को भी अपने माता पिता और पड़ोसियांे को 18 अप्रैल को वोट डालने के लिए प्रेरित करने की सीख दी गई।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका रूम्माना शमीम, सहायक अध्यापिका हिना खुर्शीद व विनीता गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निशात, सहायक अध्यापिका गीत नकवी, शिक्षा मित्र निगहत परवीन, देवेंद्र सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता जैकब के अलावा नाजिर, आमिर, कासिम, फहद, शाजिया, शाजमा, किरनपाल, छत्रपाल, सूरजमुखी, प्रमोद, रामरतन, मुन्नी देवी आदि मौजूद थे।