डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
अमरोहा । अधिवक्ता परिषद जनपद अमरोहा इकाई की ओर से मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें न्याय केंद्रों की स्थापना पर बल दिया गया। अधिवक्ताओं ने न्याय प्रवाह पत्रिका की सदस्यता बढाने सहित कई अहम निर्णय लिए एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की ।
स्वाध्याय मंडलो की स्थापना जरूरी
शुक्रवार को रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर स्थित ईश्वर सिंह बॉबी (एडवोकेट) के आवास पर आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नवीन कुमार त्यागी (एडवोकेट)एवं जिला महामंत्री मनु शर्मा (एडवोकेट) ने संयुक्त रूप से कहा कि अधिवक्ता परिषद जनपद अमरोहा इकाई द्वारा तेजी से कार्य किए जा रहे हैं । साथ ही समय-समय पर स्वाध्याय मंडलों, न्याय केंद्रों की स्थापना पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता संगठन के मुख्य पत्र न्याय प्रवाह की आजीवन सदस्यता की अधिकाधिक सदस्यता बढ़ाने पर विशेष जोर है । आगे भी इस ओर हमारा विशेष ध्यान रहेगा।
अधिवक्ताओं का कानूनी ज्ञान बढ़ाएंगे
उन्होंने कहा कि आगामी माह में स्वाध्याय मंडल पर विषय विशेषज्ञों द्वारा अधिवक्ताओं को कानूनी ज्ञान बढ़ाएं हेतु अधिक से अधिक प्रेरित किया जाएगा । युवा अधिवक्ताओं को संगठन में लाने व उनकी क्षमताओं को और विकसित करने की ओर हमारा मुख्य उद्देश्य है । इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सर्वेश कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि संगठन दिन दूनी रात चैगुनी तरक्की की ओर अग्रसर है ।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर बसंत सिंह सैनी, ईश्वर सिंह बॉबी, राहुल महेश्वरी,गुरुवचन सिंह सिद्धु, देवेंद्र सिंह पाल, महाराज सिंह, विजय सिंह, दिनेश सिंह,अरविन्द जोशी,जगदीश सिंह पाल, प्रमोद शर्मा, अखिलेश शर्मा, वीर सिंह सैनी, देवेन्द्र सिंह, सचिन गुप्ता, कावेन्द्र सिंह, भगवान दास चैहान आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।