डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के अधिष्ठापन समारोह में गरीब छात्र-छात्राओं के सहयोग, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समेत अन्य सामाजिक कार्य करने का संकल्प लिया गया।
शहर के मधुरम वैंक्वेट हॉल 13 मई को रात्रि 8.30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत और फिर वंदेमारत पेश किया गया।
देशप्रेम की भावना जागृत करने पर बल
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री डॉ नितिन दालभ ने सभी सदस्यों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दायित्व बोध कराया और बताया कि भारत में देशप्रेम व हिंदुत्व की भावना जागृत रहे ऐसे संस्कार हम सभी सदस्यों में होने चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष जगन्नाथ चावला ने नए सदस्यों को शपथ दिलाते हुए उन्हें परिषद एवं संविधान के नियमों की जानकारी दी।
नारी शक्ति का सम्मान भी परिषद का ध्येय
प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती अलका विश्नोई ने कहा नारी शक्ति का सम्मान इस परिषद का विशेष ध्येय है। अनुशासन के साथ दायित्वों का निर्वाह करते रहने से संस्कार स्वतः ही बने रहेंगे इसीलिए इस ओर सभी को विशेष ध्यान देना चाहिए।
अध्यक्ष डॉ सुधांश शर्मा ने अन्य पदाधिकारियों संग ली शपथ
अधिष्ठापन अधिकारी अजय विश्नोई रीजनल मंत्री ने नवनिर्वाचित संरक्षक सतीश अरोड़ा, अध्यक्ष डॉ सुधांश शर्मा, उपाध्यक्ष विमल टंडन, सचिव राजीव लोचन रस्तोगी, उपसचिव दीपक अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेश विरमानी, महिला संयोजिका श्रीमती अचला टंडन को परिषद के दायित्व बोध हेतु पद की शपथ दिलाई।
सामाजिक कार्य करना ही भाविप का उद्देश्य
उन्होंने कहा की परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे समूह गान प्रतियोगिता, सामूहिक विवाह, रक्तदान शिविर, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन जैसे कार्यक्रमों को संस्कार शाखा इस शुरू होने वाले सत्र में संपन्न कराए और सामाजिक एकता को बढ़ावा दे। संस्कार शाखा का उद्देश्य गरीब छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का वितरण एवं आर्थिक सहायता गरीब कन्याओं का विवाह में सहयोग पहुंचाने का होना चाहिए। क्योंकि यह सामाजिक कार्य करते रहना ही भारत विकास परिषद का उद्देश्य है।
देशभक्ति गीतों पर नृत्य से समां बांधा
कार्यक्रम के बीच में संचालन कर रहे सचिव राजीव लोचन रस्तोगी ने अतिथियों के स्वागत हेतु परिधि बंसल, कार्तिक बंसल, वैष्णवी रस्तोगी, कोमल लाठे द्वारा देश भक्ति गीतों पर नृत्य कराया एवं माधवी शर्मा, सुंदरम शर्मा, उत्कर्ष अग्रवाल से वंदे मातरम एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत कराये ।
बच्चांे को पुरस्कृत किया
कार्यक्रम के अंत में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पिन लगाकर कार्यभार सौंपा । नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ सुधांश शर्मा ने अपनी एवं संस्था की ओर से सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । लकी ड्रॉ में सोनल रस्तोगी, देश भक्ति गीत गाने वाले एवं उन पर नृत्य करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम में विजय शंकर अग्रवाल, विपिन रस्तोगी, मुकेश रस्तोगी ,हरीश भालवर, अमरनाथ गुप्ता, राजीव आर्य, अरविंद प्रकाश रस्तोगी, करतार सिंह, इंद्रेश कुमार गुप्ता, हरिओम अग्रवाल, अवनीश शरण बंसल, पुष्पेंद्र बंसल, कमल किशोर कपूर, विजय चतुर्वेदी, सुदर्शन मेहता, ऋशांक रस्तोगी, रवि रस्तोगी, मुकेश चन्द्र रस्तोगी, राकेश कुमार अग्रवाल, राजीव कुमार गुप्ता, मनोज चांदना, महेश चन्द्र, विजय अग्रवाल, अजय कुमार वर्मा, सुरेश अरोड़ा आदि सपरिवार उपस्थित रहे।