डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जोया ब्लाक की खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमरेश कुमारी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। सेवानिवृत्ति के बाद भी अगर शिक्षक चाहें तो वह किसी भी स्कूल में शैक्षिक सपोर्ट कर सकते हैं।
शाहपुर न्याय पंचायत की ओर से सम्मान समारोह
शाहपुर न्याय पंचायत की ओर से 31 मार्च को उच्च प्राथमिक विद्यालय कांकर सराय से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक मुन्ना खां और उच्च प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर नवादा से सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका श्रीमती गौहर परवीन का 4 मई को उच्च प्राथमिक विद्यालय फराशपुरा में विदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मुन्ना खां अपने शिक्षण के अनुभव सुनाते हुए भावुक
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीईओ ने कहा कि सेवानिवृत्त के बाद बैंक मैनेजर बैंक से जाकर काम नहीं कर सकता लेकिन सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ ऐसा नहीं है वे जब तक चाहे शिक्षण कर सकते हैं। वरिष्ठ एबीआरसी सतेंद्र सिंह ने कहा कि मुन्ना खां एक आदर्श शिक्षक रहे हैं उन्होंने 20 साल पहले अपने शिक्षण की शुरुआत उनके संरक्षण मंेे शुरू की थी। मुन्ना खां अपने शिक्षण के अनुभव सुनाते हुए भावुक भी हो गए।
इन्होंने विचार व्यक्त किए
इस मौके पर एबीआरसी धर्मपाल सिंह, सुरेश सिंह, सुभाष सिंह, बटेवा के मंडलाध्यक्ष प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. दीपक अग्रवाल, अटेवा के ब्लाकाध्याक्ष शमीम अहमद, बटेवा के जिला संगठन मंत्री जगदीश प्रसाद, ब्लाक उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूर्व एनपीआरसी मोहम्मद तौसीफ, मधुलता श्रीवास्तव, फरहत इकबाल, सुरेश सिंह, एनपीआरसी सायरा नसीम, प्रभारी एनपीआरसी ऋषिपाल सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।
शाल उढ़ाकर किया सम्मान कुरान शरीफ भी भेंट कीं
एनपीआरसी सायरा नसीम ने सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती गौहर परवीन और प्रभारी एनपीआरसी ऋषिपाल सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षक मुन्ना खां को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उर्दू एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हनीफ ने श्रीमती गौहर परवीन व मुन्ना खां को कुरान शरीफ की प्रति भेंट कीं। कार्यक्रम का सफल संचालन उर्दू एसोसिएशन के जिला महामंत्री रिजवान अली ने किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर पूर्व एबीआरसी अनीस अहमद, अजमी नकवी, अदीना, सलमा बेगम, हुमा परवीन, शहजाद परवीन, फातमा, सिब्ते मोहम्मद, मेहराज, पवन, आसिक अली, आसिफ, अमीद, रूबी रानी, श्वेता चैधरी समेत अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।