डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के संविलयन पर रोक की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने हुंकार भरी है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा की ओर से 8 मई को एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी प्रतिनिधि को दिया गया। ज्ञापन में जनपद में एक ही परिसर में स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलियन पर रोक लगाने की मांग की गई हैं।
प्रधानाध्यापकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ः यशपाल
जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जो एक ही परिसर में चल रहे हैं,उन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को संविलियन कर (दोनों विद्यालयो को मर्ज कर) एक विद्यालय परिसर माना है ,जो कि नियम विरूद्ध हैं। प्रधानाध्यापकों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ जैसा है। संविलियन लागू हो जाने पर एक ही परिसर में चलने वाले विद्यालय में केवल एक ही प्रधानाध्यापक रहेगा जो उस परिसर में वरिष्ठ होगा एवं दूसरा प्रधानाध्यापक,सहायक अध्यापक ही कहलाएगा जो कि नियम के विरुद्ध है।
पदोनति के अवसर घटेंगेः विपिन
ब्लाक अध्यक्ष अमरोहा विपिन चैहान ने कहा कि इससे आने वाले समय में अध्यापकों की पदोन्नति में भी परेशानी आएगी।और प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति के अवसर कम हो जायेंगें।
हाईकोर्ट मंे सुनवाई तक न हो संविलियनः रामवीर
ब्लाक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह ने कहा इस प्रकरण में हाई कोर्ट में प्रबल सुनवाई चल रही है।सुनवाई होने तक कि स्थिति में संविलियन आदेश पर जनपद में रोक लगाई जाए। स्थिति यथावत रखी जानी चाहिए।
शिक्षकोें केे मान सम्मान से समझौता नहीेंः होमपाल
ब्लॉक अध्यक्ष हसनपुर होमपाल सिंह चैहान ने कहा कि शिक्षकोें केे मान सम्मान से समझौता नहीें करेंगे। इस आदेश को जनपद में अभी लागू न किया जाए।
संविलियन संबंधी आदेश तानाशाहीः हीरा
वरिष्ठ ब्लॉक मंत्री जोया हीरा सिंह ने कहा कि संविलियन संबंधी यह तानाशाही आदेश किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ना ही शिक्षकों का शोषण बरदाश्त किया जाएगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा से शिक्षकों की समस्या उठाता आया है और आगे भी उठाता रहेगा।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर रामवीर सिंह, संजीव कुमार, गजेंद्र ढाका, वीरेन्द्र सिंह, हरिराज सिंह, नरदेव कुमार, बलराज सिंह, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार,पवन कुमार,नसीम कौसर, यूसुफ अली आदि शिक्षक मौजूद रहे।