डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
प्राथमिक शिक्षक संघ ने की दुर्घटना में काल का ग्रास बने शिक्षक साथी के परिवार की आर्थिक मदद।
शिक्षकों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर जुटाए ₹2,25,000।
मृतक शिक्षक की पत्नी को तेरहवीं के दिन सौंपी गयी नगद धनराशि।
प्राथमिक शिक्षक संघ का शिक्षक हित में बड़ा कदम।
दुर्घटना के बाद शिक्षक देवेंद्र प्रताप की मौत हुई
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव –2019 में पीठासीन अधिकारी देवेंद्र प्रताप यादव प्र. अ. पूर्व माध्यमिक विद्यालय –दीपपुर वि. क्षे. -हसनपुर (वर्तमान संकुल प्रभारी, दीपपुर) की 17 अप्रैल की सुबह पोलिंग पार्टी रवानगी वाले दिन ड्यूटी को जाते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उपचार के दौरान मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी।
आपस में चंदा किया शिक्षकों ने
09.05.2019 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई हसनपुर द्वारा मृतक के परिजनों की सहायता करने का बीड़ा उठाया चूंकि वर्तमान समय में मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, और मृतक के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इस उद्देश्य को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा अध्यापकों से सहयोग राशि इकट्ठा की गई ।जिसमें आज उनकी तेरहवीं के दिन पैत्रक गांव महेशरा घर पर जाकर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा 2,25,000–नगद मृतक की पत्नी को सौंप दिये।
भविष्य में भी सहायता का भरोसा दिया
इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ हसनपुर के अध्यक्ष होमपाल सिंह चैहान ने कहा कि श्री यादव हमारे परिवार के सदस्य थे। उनके परिवार की आर्थिक सहायता हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ परिवार से जो बना वह फिलहाल मदद की जा रही है और आगे भी परिवार के साथ पूरी सहानुभूति जारी रहेगी । ब्लॉक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। श्री यादव मृदुभाषी शिक्षक होने के साथ-साथ मिलनसार भी थे।उनके स्थान की भरपाई शिक्षा जगत में नहीं की जा सकती है। हमेशा सुख और दुख में प्राथमिक शिक्षक संघ कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ा है। अंत में उपस्थित सभी शिक्षक साथियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
इस मौके पर मौजूद रहे
सहयोग राशि सौंपने के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्योनाथ सिंह, वरिष्ठ ब्लॉक मंत्री जोया हीरा सिंह, रितुराज, सोम सिंह, जगवीर सिंह, सचिन मलिक, भूपेन्दर सिंह, कमल शर्मा,प्रमोद कुमार, योगेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह ढाका, सौरभ जिंदल, अमित गुप्ता, ज्योति चैधरी, राज नारायण सिंह ,राजीव कुमार, रूप बसंत, मनोज कुमार, उज्जवल वर्मा, आकिल रजा ,मिथिलेश अरोड़ा, प्रीति चैहान, निर्देश भारती, पूनम वर्मा, श्वेता गुप्ता, आदि शिक्षक और शिक्षिका मौजूद रहे।