डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर 9 लाख रुपए ठगने वाले एक शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी एसपी डाॅ. विपिन तांडा ने 22 जून को प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को दी।
टीटी के पद पर नौकरी लगवाने को ठगे थे 9 लाख
सात जून को आरती देवी पुत्री राधेश्याम निवासी ग्राम जलालपुर कलां थाना रजबपुर ने तहरीर दी कि अमरोहा में पढाई के दौरान अरविन्द, रिजवान व खान ने उनकी व उनके भाई की नौकरी रेलवे में टीटी के पद पर लगवाने का झांसा देकर 9 लाख रुपये ले लिए परन्तु इन लोगांे ने न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपये वापस किये। वादीनी की तहरीर के आधार पर थाना अमरोहा नगर में अरविन्द, रिजवान व खान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एसपी ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था
घटना के बाद से ही उपरोक्त तीनांे अभियुक्त फरार चल रहे थे। अभियुक्तांे की गिरफ्तारी के अथक प्रयास किये गये, कुर्की की कार्यवाही की गयी परन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचते हुए फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा 15000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया।
रेलवे स्टेशन रोड से मुख्य अभियुक्त धरा
22 जून को ़क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में कोतवाली अमरोहा नगर पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त अरविन्द राय पुत्र जदुवंश राय निवासी ग्राम खजुरिया थाना नैबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गांधी मूर्ति के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीाक्षक कोतवाली अमरोहा सतीश कुमार, अमित कुमार और लोकेन्द्र बालियान कोतवाली अमरोहा नगर शामिल थे।