डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने स्काउट को सेवा का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि स्काउट का ध्येय ही जरूरतमंदों की सहयता करना है।
रोटरी व स्काउट की चार दिवसीय जल सेवा का समापन
रोटरी क्लब अमरोहा और उप्र भारत स्काउट एवं गाइड जनपद अमरोहा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय शीतल जल सेवा शिविर (प्याऊ) का आयोजन रोडवेज बस स्टैंड जोया रोड अमरोहा पर किया गया। जिसका समापन 11 जून को मुख्यातिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में स्काउट्स ने चार दिन तक यात्रियों और आने जाने वाले राहगीरों को शीतल जल की सेवा प्रदान कर बहुत ही पूण्य का कार्य किया है। स्काउट्स का योगदान बहुत ही सराहनीय है।
सहयोग और सेवा की भावना जरूरी
चीफ स्काउट कमिश्नर और रोटरी क्लब अमरोहा के अध्यक्ष डॉ. जी पी सिंह ने भी स्काउट्स और स्काउट्स टीचर्स के इस महत्वपूर्ण कार्य को सराहा और कहा कि एक दूसरे में भाई चारे तथा सहयोग और सेवा की भावना स्काउट्स में देखने को मिलती है। जीवन मे एक दूसरे का सहयोग और अनुशासन ही व्यक्ति को महान बनाता है।
स्काउट और शिक्षकों का सम्मान
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद जी ने सभी स्काउट्स और टीचर्स को सम्मानित किया। जिनमें स्काउट्स के अतिरिक्त अजय कुमार, जैद बिन अली तथा असीम अब्बासी प्रमुख थे। स्काउट्स तथा रोटरी पदाधिकारियों ने बीएसए को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया। जिन्होंने शिविर में आकर रोटरी पदाधिकारियों स्काउट्स टीचर्स और स्काउट स्वयंसेवको का उत्साहवर्धन किया।
रोटरी पदाधिकारियों का भी सम्मान
स्काउट्स टीम ने रोटरी पदाधिकारियों के अतिरिक्त सभी रोटेरियन्स जिनमे रो. विशाल गोयल, रो. कुंवर विनीत अग्रवाल तथा रो. निशिल सरन का भी स्वागत कर आभार व्यक्त किया। डॉ. जीपी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि स्काउट और रोटरी के सामंजस्य से समाज सेवा के कार्यों को करते रहेंगे।